home page

सिरसा में कार सवार युवक की कर दी हत्या, एक युवक गंभीर

 | 
A young man travelling in a car was murdered in Sirsa, one youth is seriously injured
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के गांव सालमखेड़ा के पास एक कार सवार युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस हमले में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यही नहीं बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला कर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय गुरमेल सिंह उर्फ लक्खा निवासी गांव देसूजोधा व गुरविन्द्र सिंह निवासी डबवाली रात्रि कार आल्टो में सवार होकर गांव सालमखेड़ा आए थे। रात्रि करीबन 9 बजे जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी सालमखेड़ा के पास एक अन्य कार सवार युवकों ने उनकी कार को टक्कर मारकर रुकवा लिया गया। 

जानकारी के अनुसार आरोपितों ने गुरमेल और गुरविन्द्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें सिरसा और बाद में अग्रोहा रेफर किया गया, जहां सुबह उपचार के दौरान गुरमेल सिंह की मौत हो गई। घायल गुरविन्द्र सिंह का उपचार जारी है। 

मृतक गुरमेल सिंह अविवाहित था और उसके तीन भाई-बहन हैं। गुरमेल सिंह का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनोनं को सौंप दिया गया।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में ओढ़ां थाना पुलिस ने छह नामजद सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ओढ़ां थाना पुलिस के साथ-साथ सीआइए की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। 

WhatsApp Group Join Now