home page

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव गिगोरानी के युवक को 32 बोर के अवैध पिस्तौल सहित किया काबू

 | 
A youth from village Gigorani in Nathusari Chaupata area was arrested with an illegal 32 bore pistol
mahendra india news, new delhi

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव गिगोरानी के एक युवक को पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। सिरसा के एसपी दीपक सहारन के दिशा निर्देशानुसार "ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान" के तहत अवैध असला धारकों के खिलाफ चला जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में एक युवक को 32 बोर अवैध पिस्तौल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । 


सिरसा के सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नाथूसरी चौपटा से होते हुए गांव गिगोरानी की तरफ जा रही थी ।  इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव गिगोरानी में एक युवक अपने पास 32 बोर का अवैध पिस्तौल लेकर घूम रहा है । पुलिस पार्टी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव गिगोरानी में दबिश दी तो गांव की मोड़ पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया ।

 उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वहां से भागने का प्रयास  किया तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने युवक राजेश उर्फ राका पुत्र प्रभु दयाल निवासी गांव गिगोरानी,जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया । सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। 

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध हथियारों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पते मालूम कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।