home page

एबीवीटी सिरसा पुलिस की टीम ने लाखों रुपए की हेरोइन सहित युवक दबोचा

 | 
NEWS
 mahendra india news, new delhi

SIRSA SP दीपक सहारन के निर्देशानुसार सिरसा पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक सेल की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव रघुआना क्षेत्र में एक युवक को लाखों रुपए की 20 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमेश सिंह ने बताया कि एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान गांव रघुआना की तरफ जा रही थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को गांव रघुआना की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया ।

उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी ने गांव रघुआना निवासी धर्मप्रीत सिंह उर्फ धरमू पुत्र जगपाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 20 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की । एबीवीटी स्टाफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना बड़ागुढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच  कर जांच बड़ागुढा थाना पुलिस को सौंपी गई ।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।