home page

हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में किया पटवारी को गिरफ्तार

 | 
ACB takes major action in Haryana, Patwari arrested on charges of taking bribe
mahendra india news, new delhi

हरियणा प्रदेश की बड़ी कार्रवाई में रोहतक जिले से हैं। रोहतक में नगरपालिका के पटवारी को रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो ) ने गिरफ्तार किया है। रोहतक की ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो ) की टीम ने यह कार्रवाई की है। 

जानकारी के अनुसार नगरपालिका कार्यालय खरखौदा के के एक व्यक्ति से मकान को न गिराने की एवज में 40 हजार रुपये मांगे थे।
शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी को की थी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ ऑडियो पेश किया था जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने केस दर्ज कर आरोपी पटवारी को पकड़ लिया है। इसकी फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।