home page

देश के आर्थिक विकास एवं कर संग्रह में अकाउंट्स प्रोफेशनल्स की महत्वपूर्ण भूमिका - गोदारा

 | 
Accounts professionals play an important role in the country's economic development and tax collection

mahendra india news, new delhi
 देश के आर्थिक विकास एवं कर संग्रह में अकाउंट्स प्रोफेशनल्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। अकाउंटिंग क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रोफेशनल्स न केवल स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भरता का संदेश दे रहे हैं साथ ही देश की आर्थिक प्रणाली को सुदृढ़ करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सिरसा में लेखा क्षेत्र के पुरोधा स्वर्गीय कुंज बिहारी महिपाल को भी श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को भावपूर्ण नमन किया।


श्री अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित टैक्स एंड अकाउंटिंग टाइटन्स सम्मान समारोह को कराधान अधिकारी गोदारा बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कंप्यूटर प्लस एवं टेली सॉल्यूशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला भर से आए अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


इस आयोजन को सीए शेखर महिपाल एवं आनंद महिपाल ने अपने पिता स्व: श्री कुंज बिहारी महिपाल को समर्पित किया | समारोह की अध्यक्षता औद्योगिक क्षेत्र मोरीवाला के प्रधान सुनील अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में टेली सॉल्यूशन से आये हुए प्रतिनिधियों ने लेखा क्षेत्र को लेकर नवीनतम जानकारी साझा की। साथ ही लेखा क्षेत्र में  टेली प्राइम 7.0 की जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now


 कार्यक्रम में अकाउंटिंग टाइटन्स का सम्मान किया गया। टेली द्वारा क्षेत्र में लेखा सेवा में पुरोधा माने जाने वाले  स्व: श्री कुंज बिहारी महिपाल को अति विशिष्ट स्मृति चिन्ह उनके परिजनों को भेंट किया। सम्मान समारोह में वरिष्ठ अकाउंटिंग टाइटन्स राजेश महिपाल, बलवंत राय गुप्ता, रमेश कुमार शर्मा, रमेश बंसल, नरेंद्र कुमार गर्ग, यशपाल मदान- ऐलनाबाद, रोबिन गर्ग, राजीव सिंगला, संदीप राठी, श्रवण कुमार, पवन सिंगला- रानियाँ को विशिष्ट सम्मान देकर उनके योगदान का सम्मान किया। इस समारोह में  टेली और कम्पुयटर प्लस की ओर से सिरसा, ऐलनाबाद, रानियां व कालांवाली से आये हुए अन्य सभी एकाउंट्स प्रोफेशनल्स का सम्मान किया गया।