शक्तिवर्धक बीज कंपनी के धान के बीज PB-1 में मिलावट से किसानों को भारी नुकसान: लखविंदर सिंह औलख
किसान नेता व बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि बड़ागुढ़ा, धौलपुर खेड़ा, रघुआना, सुबाखेड़ा गांवों के किसानों ने बासमती PB-1509 शक्ति वर्धक बीज कंपनी मिलावट होने के बारे में सूचना दी, जिसपर बीकेई टीम ने इन गांवों में जाकर किसानों को साथ लेकर धान की फसल को मौके पर जाकर देखा।
किसान नेता औलख ने बताया कि किसानों ने SIRSA और बड़ागुढ़ा से अलग-अलग दुकानों से शक्ति वर्धक बीज कंपनी का पीबी-1 (मुच्छल धान) का बीज खरीदा था, जिसमें बड़ी मात्रा में परमल धान की मिक्सिंग है, जो खेतों में साफ नजर आ रही है।
किसान नेता औलख ने कहा कि शक्ति वर्धक बीज कंपनी कृषि विभाग और सीड सर्टिफिकेशन एजेंसी की मिलीभक्त से पुसा यूनिवर्सिटी की परमल धान व बासमती की वैरायटियां ऊंचे रेटों पर बेचकर किसानों को लूटने का काम करती है। शक्ति वर्धक बीज कंपनी के मिलावटी बीज की वजह से दुकानदारों व किसानों की आपसी रिश्ते भी खराब हो रहे हैं, जबकि कसूरवार बीज कंपनी ही है, जो मोटे मुनाफे के लिए इधर-उधर से धान का बीज लेकर रंग बिरंगी थैलिया में भरकर किसानों को बेचती हैं, जिस वैरायटी के सर्टिफाइड बीज सहकारी व सरकारी दुकानों पर 70 से 90 रुपए प्रति किलो बेचे जाते हैं, उन्हीं बीजों का यह कंपनी 200 से 300 रुपए प्रति किलो बेचकर किसानों लूट रही है। किसानों को अपनी फसलों के न्यूनतम मूल्य के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन यह कंपनियां बिना सरकार की रोक-टोक से मनमर्जी के रेटों पर बीज बेच रही है। औलख ने कहा कि हमने कृषि विभाग को मिलावटी बीज की शिकायत दी है।
इसके साथ ही कृषि विभाग को चेतावनी है कि शक्ति वर्धक बीज कंपनी पर कड़ी से कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए और मिलावटी बीज की वजह से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाए।