home page

CDLU सिरसा में शोभा देवी रामानंद बंसल भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र की सलाहकार बोर्ड की बैठक​​​​​​​

 | 
Advisory Board meeting of Shobha Devi Ramanand Bansal Bharatiya Gyan Tradition Kendra at CDLU Sirsa

mahendra india news, new delhi
 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में शोभा देवी रामानंद बंसल भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र की सलाहकार बोर्ड की बैठक वीरवार को कुलगुरु कार्यालय के कमेटी रूम में आयोजित हुई। ब्लेंडेड मोड में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार द्वारा की गई।


इस बैठक का संचालन केंद्र की निदेशक डॉ संजू बाला द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक में केंद्र की शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए एक आधारभूत पाठ्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। इस कोर्स का संचालन संस्कृत भारती के सहयोग से होगा और संस्कृत के व्यवहारिक पक्ष पर यह कोर्स केंद्रित होगा।


इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमारी शिक्षा प्रणाली की आत्मा है। संस्कृत जैसे मूलभूत विषयों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विरासत से जोड़ना समय की आवश्यकता है। यह केंद्र न केवल अकादमिक शोध को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि भारतीय ज्ञान परंपरा को समकालीन संदर्भों से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सलाहकार बोर्ड की यह बैठक केंद्र की भावी योजनाओं को नई दिशा प्रदान करेगी तथा भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर सिद्ध होगी। कुलगुरु ने केंद्र की निदेशक को केंद्र का एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने निदेशक को निर्देश दिये कि इस केंद्र के माध्यम से क्षेत्र की सामाजिक समस्याओं को पहचान कर उनके निवारण की जागरूकता के साथ -साथ परंपरागत ज्ञान प्रणाली से समाज को अवगत भी करवाना होगा।

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने कहा कि मोबाइल के एडिक्शन से पीड़ित विद्यार्थियों को मोबाइल के चुंगल से निकलकर बेहतर नागरिक बनाना होगा। बचपन लौटाओ 16 वर्ष से नीचे कोई बच्चा मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा जैसे नारों के माध्यम से जनजागरण करना आज समय की मांग है। बैठक में केंद्र के लिए यूनिवर्सिटी नियमों अनुसार पुस्तक खरीदने पर भी चर्चा हुई। भारतीय ज्ञान प्रणाली पर अलग-अलग विभागों में सेमिनार तथा कार्यशाला भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हिमाचल प्रदेश, सेंट्रल यूनिवर्सिटी कांगड़ा से प्रो. भाग चंद चौहान ने भारतीय ज्ञान प्रणाली बेस्ड शोध प्रोजेक्ट्स तैयार करने के साथ-साथ लुप्त होती संस्कृति के लिए कार्य करने पर जोर दिया।  

 
इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुशील कुमार, कुलगुरु के तकनीकी सलाहकार प्रो. पंकज शर्मा, जेएनयू नई दिल्ली के प्रो. मनीष कश्यप,  शोभा देवी रामानंद बंसल फाउंडेशन की तरफ से डॉ कुमुद बंसल तथा अरविंद बंसल ने आईकेएस सेंटर के बेहतर संचालन हेतु अनेक सुझाव दिए।