home page

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु के बाद एक्सिस बैंक ने परिजनों को सौंपा 24 लाख का चेक

 | 
एक्सिस बैंक ने परिजनों को सौंपा 24 लाख का चेक
mahendra india news, new delhi

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारी स्व. सोनू की आकस्मिक मृत्यु के बाद एक्सिस बैंक ने उनके परिवारजनों को 24 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा। अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत की उपस्थिति में बैंक अधिकारियों ने स्व. कर्मचारी के परिवार को सहायता राशि का चैक सौंपा।

बैंक अधिकारियों ने कर्मचारी की पत्नी पूनम को 20 लाख रूपये तथा उनके पुत्र सत्यम कुमार को शिक्षा के लिए चार लाख रूपये का चैक सौंपा। बैंक के एरिया हैड विक्रम सिंह ने बताया कि कर्मचारी स्व. सोनू एचकेआरएनएल के माध्यम से जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।

बैंक नियमों के अनुसार कर्मचारी की मृत्यु पर परिवार को यह सहायता राशि प्रदान की गई है। इस दौरान ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार, सुनील कुमार भी मौजूद रहे। एक्सिस बैंक ने स्व. सोनू के बीमा दावे का त्वरित निपटान करते हुए उनके परिजनों को यह सहायता राशि प्रदान की।

WhatsApp Group Join Now