home page

गांव जोड़कियां के अजय कुमार को मिला मिलेनियम फॉर्मर ऑफ इंडिया अवार्ड, देश के प्रगतिशील किसानों में शामिल हुए ए. के. सी. फूड के संचालक अजय कुमार

 | 
Ajay Kumar of village Jodkian received the Millennium Farmer of India Award, Ajay Kumar, director of A.K.C. Foods, joined the progressive farmers of the country

mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले का गांव जोड़कियां इन दिनों गौरव से भर उठा है। वजह है गांव के प्रगतिशील युवा किसान व एकेसी फूड प्रतिष्ठान के मालिक अजय कुमार चूरणियां, जिन्हें देश के चुनिंदा किसानों में स्थान मिला है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अजय कुमार को कृषि जागरण की ओर से मिलेनियम फार्मर ऑफ  इंडिया अवार्ड दिया गया।

अजय कुमार को यह सम्मान कृषि उत्पादों को डेयरी उत्पादों में बदलकर मूल्य संवर्धन करने और इस मॉडल को अन्य किसानों तक पहुंचाकर उन्हें भी कृषि आधारित उद्यम की राह दिखाने के प्रयासों के लिए दिया गया है। किसान अजय कुमार चौपटा में ऐकेसी फूड प्रतिष्ठान में पशुओं के दूध से मिठाईयां घी व अन्य खाद्य पदार्थ बनाकर (डेयरी फार्मिंग) से अपनी आय में ईजाफा कर रहे हैं।

जोड़कियां गांव में अजय कुमार अपने परिवार के साथ खेती का आधुनिक तरीके से संचालन व घी व अन्य उत्पाद बना रहे हैं। पारंपरिक खेती को आधुनिक तकनीक से जोडऩे में उनकी विशेष रुचि है। उन्होंने बताया कि उन्होंने फसल उत्पादन के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन और दूध से बनने वाले विभिन्न उत्पादों को तैयार कर बाजार में उतारने का सफल प्रयास किया। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि हुई, बल्कि आस-पास के किसानों को भी प्रेरणा मिली।

WhatsApp Group Join Now


क्या है एमआईएफओ:
मिलेनियम/मिलियनियर फॉर्मर ऑफ  इंडिया अवार्ड एक राष्ट्रीय-स्तरीय पहल है, जिसे कृषि जागरण द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य खेती को सिर्फ  रोजगार या जिम्मेदारी नहीं बल्कि व्यवसाय की तरह स्थापित करना है। यानी उन किसानों को पहचान और सम्मान देना, जिन्होंने खेती व उससे जुड़े व्यावसायिक कामों (जैसे डेयरी, बागवानी, पशुपालन, प्रसंस्करण आदि) में आधुनिक, नवाचारी और लाभप्रद तरीके अपनाए हों। अवार्ड किसानों की सफलता सिर्फ  उत्पादन नहीं, बल्कि आय, नवाचार, टिकाऊ खेती, (जैसे प्रसंस्करण, डेयरी आदि) व कृषि को उद्यम/व्यवसाय में बदलने की क्षमता को प्रोत्साहित करता है।