home page

परीक्षा के समय हमेशा सतर्क रहें ईमानदारी के साथ और अनुशासन के साथ अपने परीक्षा की तैयारी कर अपना भविष्य बनाएं नकल से दूरी भविष्य के लिए है जरूरी

 | 
Always be alert during exams. Prepare for your exams with honesty and discipline and build your future. Staying away from cheating is important for the future
 mahendra india news, new delhi

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा गांव के प्रांगण में आज “परीक्षा पर चर्चा” विषय के अंतर्गत वंदे मातरम् – परीक्षा पर चर्चा शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान सकारात्मक वातावरण, अनुशासन और ईमानदारी बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई, ताकि वे बिना किसी मानसिक दबाव के आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सहभागी बन सकें।

कार्यक्रम में नरेश कुमार ग्रोवर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए परीक्षा को उत्सव की तरह लेने, नियमित अध्ययन, समय-प्रबंधन और सकारात्मक सोच को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी नेतृत्व-भाव के साथ, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन-मूल्य बनाते हैं, तब सफलता स्वाभाविक रूप से उनके कदम चूमती है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् गीत गाकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त की। साथ ही रोहतास कुमार एवं अवतार सिंह के मार्गदर्शन में योग सत्र का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को मानसिक शांति और एकाग्रता के महत्व का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।परीक्षा किसी भय का नाम नहीं, बल्कि स्वयं को परखने और निखारने का अवसर है। यदि हम नियमित अभ्यास, समय-सारिणी और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएँ, तो हर चुनौती अवसर में बदल जाती है। अनुशासन और ईमानदारी केवल परीक्षा तक सीमित न रहें, बल्कि जीवन के स्थायी मूल्य बनें। जब मन शांत और लक्ष्य स्पष्ट होता है, तब सफलता निश्चित होती है।”

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर प्रकाश सिंह, मनीष मेहता, प्रवीण कुमार, भारत भूषण, रोहित, राजेश कुमार, सुनील खुराना, सुखविंदर सिंह, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, सुनीता कोहली, मीनू, सुखदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र शास्त्री, मुंशी राम सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रचना मेहता, सिकंदर सिंह, प्रिंस छाबड़ा, विनीत बजाज, गौरव, टीना ने भी सहभागिता निभाई।