हरियाणा स्टेट मेडिकल एंड सेल्स रिप्रंजेटिव यूनियन के अमित टुटेजा लगातार चौथी बार बने प्रधान
mahendra india news, new delhi
हरियाणा स्टेट मेडिकल एंड सेल्स रिप्रंजेटिव यूनियन, सिरसा (एचएसएमएसआरयू) की वार्षिक आम सभा (एजीबी) बैठक 4 जनवरी को निजी पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में राज्य अध्यक्ष विनय शर्मा व राज्य प्रधान सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही पैनल समन्वयक रजत कामरा व रामकृष्ण गोयल के संचालन में संपन्न हुई। संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। अमित टुटेजा को अध्यक्ष, विशाल गोयल व अरुण खट्टर को उपाध्यक्ष, मनिंदर सिंह को महासचिव, अर्जुन राणा को सचिव, राजिंदर सचदेवा को संयुक्त सचिव चुना गया। पारुल फुटेला को कोषाध्यक्ष तथा मोहित सेठी व नीरज कुमार को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर फतेहाबाद यूनिट से भी साथी गगन, संदीप, मनोज मौजूद रहे। इस मौके पर नवनीत कंबोज, जगदीश, संजीव शर्मा, अमित लूथरा, राज कमरा, राज अरोड़ा सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे। बैठक का समापन सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया
