home page

CDLU SIRSA में वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

 | 
Annual calendar for the year 2026 released in CDLU SIRSA

 Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार एवं कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने वीरवार को कुलपति कार्यालय  में वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलगुरु  द्वारा विश्वविद्यालय के आठ सहायक प्राध्यापकों को कन्फर्मेशन  लेटर भी प्रदान किए गए।

कन्फर्मेशन  लेटर प्राप्त करने वाले सहायक प्राध्यापक इस प्रकार हैं।  
डॉ. ज्योति रानी (वनस्पति विज्ञान), डॉ. सुरेश कुमार (रसायन विज्ञान),  सुमन देवी (कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी), डॉ. जसबीर सिंह (हिंदी), डॉ. नीलम रानी (इतिहास एवं पुरातत्व), गुरसाहिब  सिंह (पंजाबी), डॉ. राकेश कुमार (संस्कृत), डॉ. हरकृष्ण (प्राणी विज्ञान) ।
इस अवसर पर कुलगुरु  प्रो. विजय कुमार ने सभी सहायक प्राध्यापकों को बधाई देते हुए उन्हें शिक्षण, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों से उच्च शैक्षणिक मानकों और नैतिक मूल्यों की अपेक्षा करता है।

कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने भी सभी सहायक प्राध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक वातावरण के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर सभी सहायक प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन, माननीय कुलपति एवं कुलसचिव का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु पूरी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।कार्यक्रम में ,डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. सुशील कुमार, कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. पंकज शर्मा, डीन ऑफ़ कॉलेजेज प्रो. रामेहर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार , प्रोफेसर संजीत तथा डॉ. संजु ढुल भी उपस्थित रहे।