home page

गांव शक्करमंदोरी के ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव: खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है : बैनीवाल

 | 
Annual Sports Festival at Rigveda Public School, Village Shakkarmandori: Sports not only keep the body healthy but also promote mental and intellectual development: Bainiwal
mahendra india news, new delhi

खंड नाथूसरी चौपटा के गांव शक्कर मंदोरी स्थित ऋग्वेदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। खेल समारोह में छात्र-छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा था। इससे खेल उत्सव का शुभारंभ स्कूल एमडी देशबंधु बैनीवाल, प्रिंसिपल उपासना सभरवाल ने शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। 

स्कूल में खेल वार्षिकोत्सव के दौरान दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रस्साकशी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल समारोह को संबोधित करते हुए एमडी देशबंधु बैनीवाल ने कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है।

Annual Sports Festival at Rigveda Public School, Village Shakkarmandori: Sports not only keep the body healthy but also promote mental and intellectual development: Bainiwal

ये रहे परिणाम 
लडक़ों की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में दीक्षतिा की टीम ने एकता की टीम को हराया। लडक़ों आशिफ की टीम ने अनुमति की टीम को हराया। कबड्डी में एकता की टीम ने रिया की टीम को हराया।  लडक़ों में आशिफ की टीम ने रजनिश की टीम को हराया। खो-खो में लड़कियों के आयु वर्ग में मैन आफ दा मैच मिनाक्षी, लडक़ों के आयु वर्ग में विवेक रहा। लड़कियों के कबड्डी में लक्ष्मी व लडक़ों के आयु वर्ग में हिमांशु मैन आफ दी मैच रहा। 

WhatsApp Group Join Now

Annual Sports Festival at Rigveda Public School, Village Shakkarmandori: Sports not only keep the body healthy but also promote mental and intellectual development: Bainiwal