हरियाणा में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा स्कीम के लिए करें आवेदन, किसान ऐसे उठाएं फायदा
mahendra india news, new delhi
इस खरीफ सीजन में प्रदेश सरकार किसानों को तोहफा दे रही है। हरियाणा सरकार किसानों के लिए समय समय पर अनेक कदम उठा रही है। इससे किसानों को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (दलहन) स्कीम चलाई जा रही है। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (दलहन) स्कीम के अंतर्गत जिला सिरसा में मूंग के प्रदर्शन प्लांट, मूंग बीज वितरण, पौध संरक्षण रसायन, जैविक खाद, जिप्सम, सूक्ष्म तत्व, खरपतवार नाषी, हस्त चालित/बैटरी चालित स्प्रे पंप के वितरण पर किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान दिया जाना है।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की वेबसाइट एग्री हरियाणाडॉटओआरजी में ई-एग्री स्कीम गवर्नेंस लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विकास अधिकारी/ खंड कृषि अधिकारी/उप मंडल कृषि अधिकारी/ कृषि उप निदेशक से संपर्क कर सकते है।