home page

अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव में केएल थियेटर के कलाकारों ने किया नाटक गीता संदेश का मंचन

 | 
Artists of KL Theatre staged the play Geeta Sandesh at the International Geeta Mahotsav

mahendra india news, new delhi
सिरसा। अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरूक्षेत्र में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के तत्वावधान में जेसीडी रंगशाला के विद्यार्थियों और केएल थियेटर प्रोडक्शंस के कलाकारों ने नाटक गीता संदेश का मंचन किया, जिसका निर्देशन जेसीडी रंगशाला एवं केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने किया।

कर्ण लढा के निर्देशन में कलाकारों ने नाटक गीता संदेश के माध्यम से सभी दर्शकों को मंत्रमुध कर भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गीता ज्ञान को आम जन को बड़ी ही सरलता से समझाया। इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की रंगमंच अधिकारी तान्या जीएस चौहान और नृत्य अधिकारी सुमन डांगी ने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कर्ण लढा को शानदार निर्देशन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

जेसीडी रंगशाला एवं केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं विभाग महानिदेशक केएम पांडुरंग और रंगमंच अधिकारी तान्या, एस चौहान, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में केएल थियेटर के दल को ये अवसर देने पर विशेष आभार प्रकट किया।

WhatsApp Group Join Now