सिरसा शहर के समाजसेवी पवन कुमार बंसल की आर्या बंसल ने क्लैट-2026 में हासिल की 135वीं रैंक
Mahendra india news, new
सिरसा। शहर के समाजसेवी पवन कुमार बंसल (डूंगा-बुंगा वाले) की बेटी आर्या बंसल ने क्लैट पीजी 2026 में ऑल इंडिया रैंक 135 हासिल कर अभिभावकों के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। बेटी की सफलता पर पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है। पवन बंसल ने बेटी को शानदार सफलता पर मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि आर्या बंसल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी। उसने अपनी स्कूली शिक्षा राजेंद्रा पब्लिक स्कूल से की, जहां दसवीं व बारहवीं कक्षा में 96-96 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता की कहानी शुरू की थी। उन्होंने बताया कि आर्या बंसल वर्तमान में असम के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एवं न्यायिक अकादमी में अध्ययनरत है।
क्लैट यूजी-2021 में भी आर्या बंसल ने अखिल भारतीय रैंक 1865 प्राप्त की थी। आर्या बंसल सिविल सेवा या न्यायपालिका में जाकर लोगों की मदद करना चाहती है। आर्या बंसल के पूरे परिवार को आसपास व रिश्तेदारों ने बेटी की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
