home page

एशिया कबड्डी चेयरमैन का आढ़ती एसोसिएशन सिरसा ने किया स्वागत

 | 
Asia Kabaddi Chairman welcomed by Arhatiya Association Sirsa

mahendra india news, new delhi
सिरसा। दी एसोसिएशन आढ़तियान अनाज मंडी, सिरसा ने वीरवार को मंडी में पहुंचे एशिया कबड्डी चेयरमैन गुलाब सैनी का बुक्के देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत मंडी के आढ़तीगण मौजूद रहे।

प्रधान प्रेम बजाज ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी से मीटिंग के लिए समय मांगा था। साथ ही गुलाब सैनी ने मंडी प्रधान प्रेम बजाज को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से सिरसा मंडी एसोसिएशन की मीटिंग के लिए समय लेंगे और जो भी मांगें होंगी, वे उस मीटिंग में रखी जाएंगी।

गुलाब सैनी को मंडी के रास्तों के बारे में बताया गया, जिसपर उन्होंने मौके पर ही मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन व नगर पालिका के जेई से फोन पर बात कर शिव चौक से कबीर चौक वाली सडक़ और जनता भवन वाली सडक़ के बारे में बात की, जिसपर एक्सईएन व नगर पालिका के जेई ने जल्द ही इन सडक़ों को दुरुस्त करवाए जाने और डिवाइडरों को अच्छे तरीके से बनाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर एसोसिएशन के उप प्रधान राजू सुधा, महासचिव राजेंद्र नढा, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोयल समेत मंडी के वरिष्ठ आढ़ती धर्मचंद गर्ग, धर्मपाल जिंदल, सुधीर ललित, हनी अरोड़ा, मनीष कालड़ा, पवन कम्बोज, रमन कम्बोज, सूरज भूडी, विकास गोयल, कपिल वधवा, डब्बू बंसल, गौरव ग्रोवर, संगीत सचदेवा, रमेश कड़वासरा, चेतन चाचान, अंकित बंसल, डा. केवल कम्बोज, बलबीर कम्बोज, हरविंद्र सिंह, सन्नी बब्बर, नरेंद्र सैनी (प्रधान सैनी सभा), मास्टर राजेन्द्र मौजूद रहे। सभी ने एशिया कबड्डी चेयरमैन गुलाब सैनी का समय देने व समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेने पर धन्यवाद किया।
 

WhatsApp Group Join Now