अटल जी भारतीय राजनीति में शुचिता, संवेदनशीलता और राष्ट्रवाद के प्रतीक: एडवोकेट यतींद्र सिंह
mahendra india news, new delhi
BJP सिरसा द्वारा जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतींद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सरसाई कमल में अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत, सिरसा विधानसभा स्तरीय, अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को भावपूर्ण स्मरण करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा एक नन्ही बालिका द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम् के साथ हुआ, जिसके पश्चात स्वागत उद्बोधन दिया गया।
सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने अटलजी के जीवन दर्शन, उनकी विचारधारा तथा राष्ट्र के प्रति उनके आजीवन समर्पण पर अपने सारगर्भित एवं प्रेरणादायी विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी व राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चौपड़ा ने अटलजी के व्यक्तित्व एवं उनकी वैचारिक यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें युगद्रष्टा नेता बताया। वक्ता सुमन सैनी ने राष्ट्र निर्माण में अटल मॉडल की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी देश को दिशा देने में सक्षम हैं।
इस अवसर पर डा. गंगासागर केहरवाला ने अटलजी द्वारा स्थापित सुशासन की परंपरा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प पर अपने विचार साझा किए। वहीं प्रदीप रातुसरिया ने बूथ स्तर पर वर्षभर चलने वाले संगठनात्मक कार्यक्रमों, संगठन को मजबूत करने तथा बूथ सशक्तिकरण के महत्व पर प्रभावशाली संबोधन दिया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एसआईआर विषयक संबोधन का वीडियो भी चलाया गया,
जिससे उपस्थित कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, उत्साह एवं संगठनात्मक प्रतिबद्धता का संचार हुआ। सम्मेलन के समापन अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में एडवोकेट यतींद्र सिंह ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि वे भारतीय राजनीति में शुचिता, संवेदनशीलता, सुशासन और राष्ट्रवाद के जीवंत प्रतीक थे। उनके विचार और आदर्श आज भी देश को सही दिशा प्रदान कर रहे हैं तथा प्रत्येक कार्यकर्ता को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा के लिए सतत कार्य करना चाहिए। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने तथा उनकी विचारधारा, राष्ट्रवादी दृष्टिकोण और सुशासन के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे देश में पार्टी संगठन के विभिन्न स्तरों पर अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत अटल स्मृति सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।
इन सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के संकल्प को और अधिक सशक्त करने का संदेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व अजय शेरपुरा द्वारा कुशलता ढंग से निभाया गया। इस अवसर पर सिरसा विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्ष सुमन शर्मा, डा. जगदीश, राजेश जालंधरा, रोहतास पलथानिया, सभी मंडलों के महामंत्री, मंडल कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र प्रमुखों, बूथ पालकों, बूथ अध्यक्षों सहित सिरसा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिससे यह सम्मेलन अत्यंत सफल, प्रेरणादायी एवं स्मरणीय बन गया।
फोटो:
