home page

सिरसा के नाथूसरी चौपटा की सबयार्ड अनाज मंडी में प्लाटों की बोली आज, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने प्रक्रिया..

 | 
news
 mahendra india news, new delhi

 सिरसा रोड स्थित नाथूसरी चौपटा सबयार्ड अनाज मंडी में आज वीरवार के दिन यानि  15 जनवरी 2026 को प्लाटों की आनलाइन बोली होगी। अनाज मंडी में प्लांटों की बोली सुबह दस बजे से शुरू होगी। मार्केट कमेटी सिरसा के द्वारा बोली के लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं। अनाज मंडी में बोली के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुका है।

नीलामी की तिथि से 48 घंटे पहले पंजीकरण शुल्क का भुगतान आरटीजीएस, एनईएफटी से किया जा सकता है। बोली में भाग लेने के लिए ईएमडीकी राशि पोर्टल पर दिए गए ब्यौरा के अनुसार जमा करवानी होगी। एक से अधिक प्लाट खरीदने के लिए प्रत्येक प्लांटों के लिए इच्छूूक बोलीदाता को अलग से ईएमडी जमा करवानी होगी।

नीलामी की तिथि से 48 घंटे पहले पंजीकरण शुल्क का भुगतान आरटीजीएस, एनईएफटी से किया जा सकता है। बोली में भाग लेने के लिए ईएमडीकी राशि पोर्टल पर दिए गए ब्यौरा के अनुसार जमा करवानी होगी। एक से अधिक प्लाट खरीदने के लिए प्रत्येक प्लांटों के लिए इच्छूूक बोलीदाता को अलग से ईएमडी जमा करवानी होगी।  ज़्यादा जानें भौगोलिक संदर्भ शहर और स्थानीय मार्गदर्शिका Maps करना होगा भुगतान  मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि बोली को लेकर सार्वजानिक सूचना जारी कर दी गई है। चौपटा अनाज मंडी में सफल बोलीदाता को दस फीसद राशि बोली के 48 घंटे में जमा करवानी होगी। बोली की 15 फीसद राशि आशय पत्र के जारी करने के 30 दिन के भीतर जमा करवानी होगी।

करना होगा भुगतान 
मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि बोली को लेकर सार्वजानिक सूचना जारी कर दी गई है। चौपटा अनाज मंडी में सफल बोलीदाता को दस फीसद राशि बोली के 48 घंटे में जमा करवानी होगी। बोली की 15 फीसद राशि आशय पत्र के जारी करने के 30 दिन के भीतर जमा करवानी होगी। 

WhatsApp Group Join Now