home page

बाबा ब्रह्मदास महाराज ने युवाओं को दूध पिलाकर नशे से दूर रहने का किया आह्वान

 | 
Baba Brahmadas Maharaj appealed to the youth to stay away from drugs by giving them milk

mahendra india news, new delhi
 नव वर्ष की बेला पर गांव भरोखां में मुख्य धाम बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमणशाह संघर साधा, सिरसा के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने युवाओं को दूध पिलाकर नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही राष्ट्र के निर्माता होते हंै। इसलिए युवा वर्ग को अपनी मेहनत, लग्न, एकाग्रता से अपना भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास करना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। नशा नाश का मुख्य द्वार है।

नशे का शिकार व्यक्ति समाज व परिवार से कट जाता है और उसका जीवन अंधकारमय हो जाता है। इसलिए अभिभावकों को भी चाहिए कि वो अपने बच्चों की समय-समय पर देखभाल करते रहें कि वो किसी गलत संगत में तो नहीं पड़ गए हंै, वो नशे का शिकार तो नहीं हो गए हंै।

गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाबा ब्रह्मदास महाराज का फूल मालाओं से स्वागत किया। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि बाबा ब्रह्मदास महाराज गांव-गांव जाकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करते रहते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भरोखां के सरपंच मिलखराज कंबोज, शहीद उधम सिंह खेल अकादमी के संचालक हरीश भट्टी सहित अनेक गणमान्यजन व युवा उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने लंगर का प्रसाद भी छका।