home page

महापरिनिर्वाण दिवस पर फ्री चिकित्सा शिविर का बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया शुभारंभ, बाबा भूमणशाह के जयकारों से भक्तिमय हुआ डेरा परिसर

 | 
Baba Brahmadas Maharaj inaugurated the free medical camp on Mahaparinirvan Diwas, the Dera premises became devotional with the chants of Baba Bhumanshah

Mahendra india news, new delhi 
सिरसा मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संघरसाधा) में उदासीन संत बाबा भूमणशाह जी के 278वें महापरिनिर्वाण दिवस पर वीरवार को डेरे में श्री अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा हवन यज्ञ में गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज व श्रद्धालुओं ने आहुति डाली।

बाबा ब्रह्मदास महाराज ने हवन यज्ञ की महत्त्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें जीवन में हर शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन करना चाहिए, जिससे वातावरण शुद्ध व भक्तिमय होता है। इस अवसर पर फ्री चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया।

महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित होने वाले धाॢमक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु ढोल की थाप पर बाबा भूमणशाह के जयकारों के साथ पहुंचना शुरू हो गए हैं। डेरे में स्थित बाबा भूमणशाह पूजा स्तंभ पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही और घंटियों की घनघनाहट के साथ डेरा परिसर भक्तिमय हो गया है।

डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह के जन्मोत्सव पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम, खेल उत्सव, रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे। इसके अलावा सांय को शबद कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। महापरिनिर्वाण दिवस पर 27 दिसम्बर 2025 को सुबह श्री श्रीअखण्ड पाठ का भोग डाला जाएग, इसके अलावा शबद कीर्तन व देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। महापरिनिर्वाण दिवस में देश-विदेश से साधु-संत भी शामिल होंगे।

WhatsApp Group Join Now