home page

हो जाए सावधान, दिमाग की नस कमजोर होने पर दिखते हैं यह लक्षण, अनदेखी न करें इन संकेतों की

 | 
दिमाग की नस कमजोर
mahendra india news, new delhi

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए सबसे जरूरी होता है खानपान। इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान दें। वैसे देखे तो दिमाग बॉडी का सबसे जरूरी अंग हैं. दिमाग की नसों में गड़बड़ी होने पर इसका असर पूरी बॉडी पर पड़ता है। 

डा. पूजा बंसल ने बताया कि दिमाग की नसों में कमजोरी के पीछे कई कारण हो सकते हैं।  जैसे चोट लगना, पोषक तत्वों की कमी आदि. दिमाग की नसों में कमजोरी आने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. इन लक्षणों की पहचान कर बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है. जानिए दिमाग की कमजोर नसें होने पर क्या संकेत नजर आते हैं. 

अचानक तेज सिरदर्द होना 
डा. पूजा बंसल ने बताया कि अगर आपको अचानक तेज सिरदर्द होता है दवाई लेने के बाद भी यह दर्द कम नहीं होता है तो इसे नजरअंदाज न करें, यह दिमाग की नसों में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. दरअसल  दिमाग की नसें कमजोर होने पर ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन सर्कुलेशन में कमी आती है जिस वजह से तेज सिरदर्द होता है। 

WhatsApp Group Join Now


सारे शरीर में झुनझुनी महसूस होना 
डा. पूजा ने बताया कि दिमाग की नसों में कमजोरी होने पर इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है. दरअसल पूरे शरीर में झुनझुनी महसूस होती है. झुनझुन की समस्या को नजर अंदाज न करें। इसके लिए तुंरत चिकित्सक को दिखाए। 

उन्होंने आगे ये भी बताया कि दिमाग की नसें कमजोर होने पर इसका असर आंखों की रोशनी पर भी पड़ता है. क्योंकि दिमाग की नसों का संबंध शरीर के हर अंग से होता है, वहीं दिमाग और आंखों की नसें जुड़ी होती है ऐसे में दिमाग की नसे कमजोर होती है तो आंखों पर जल्दी असर पड़ता है, इसी के साथ ही दिमाग की नसे कमजोर होने पर धुंधला या डबल दिख सकता है. अगर आपको धुंधला या डबल दिख रहा है तो इसे नजरअंदाज ना करें। 

नोट : ये खबर केवल जागरूक करने के लिए लिखी गई है। कोई भी परेशानी होने पर चिकित्सक की सलाह जरूर लें।