हार्ट अटैक आने से पहले बॉडी के ये 5 अंग होने लगते हैं सुन्न, लक्षण नजर आते ही बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से कर लें कंसल्ट

 | 
Before a heart attack, these 5 parts of the body start becoming numb, as soon as the symptoms appear, consult a doctor immediately without delay

mahendra india news, new delhi

Before a heart attack, these 5 body parts start becoming numb, as soon as symptoms appear, consult a doctor immediately without delay

आज भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी सेहत पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। आज किस समय किसी के क्या परेशानी आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आजकल के समय हार्ट अटैक के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके बाद कई व्यक्तियों की मौत भी हो जाती है। अगर वक्त पर हार्ट अटैक आने से पहले थोड़ा ध्यान दिया जाए तो इससे बचा जा सकता है। चिकित्सकों के मुताबिक हार्ट अटैक कभी भी अचानक नहीं आता है। हार्ट अटैक के आने से पहले शरीर 5 बड़े संकेत देता है, अगर इससे  सचेत हो जाएं तो हार्ट अटैक से बच सकते हैं। यह संकेत शरीर के कुछ अंगों के सुन्न होने से जुड़े हैं, आज इन अंगों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 


चिकित्सकों के अनुसार जब हार्ट ढंग से ब्लड की पंपिंग नहीं कर पा रहा होता है तो हार्ट के साथ-साथ उसके आसपास के हिस्से भी दिक्कतें हो सकते हैं, इसकी वजह से कमर का ऊपरी बायां हिस्सा सुन्न महसूस हो सकता है। साथ ही उसमें हल्का दर्द का अहसास भी हो सकता है। 


चिकित्सक के मुताबिक  दिल का दौरा पडऩे से पहले बायीं ओर का जबड़ा सुन्न हो सकता है या फिर दर्द हो सकता है। कई बार देखने में आया है कि एक लक्षण महसूस हो सकता है और कई बार दोनों, अगर किसी व्यक्ति को यह लक्षण महसूस हो रहे हों तो उसे लापरवाही नहीं करनी चाहिए और तुरंत चिकित्सक के पास जाए।

जानकारी के लिए बता दें कि हार्ट की वर्किंग में दिक्कत होने पर गर्दन के बायीं ओर के हिस्से पर भी असर पड़ता है, इससे खून की आपूर्ति में रुकावट होने गर्दन का बायां हिस्सा सुन्न हो सकता है, इसी के साथ साथ ही उसमें धीरे-धीरे दर्द का अहसास भी होने लगता है, अगर तुरंत इलाज न मिले तो स्थिति गंभीर भी हो सकती है। 

WhatsApp Group Join Now


आपको बता दें कि दिल का दौरा पडऩे से पहले शरीर के कई हिस्सों में रक्त का बहाव कम हो जाता है। इसी के कारण से उन हिस्सों में सुन्नपन महसूस होने लगता है। इनमें बायां हाथ भी शामिल है, अगर आपके बायें हाथ में भी झनझनाहट हो रही है तो अलर्ट हो जाएं, जरूरी नहीं कि हार्ट परेशानी की वजह से ही ऐसा हो लेकिन चिकित्सकों को जरूर दिखाना चाहिए। 


हार्ट अटैक के कई केसों में व्यक्ति के बायां कंधा सुन्न हो जाने के मामले भी सामने आए है, असल में शरीर के बायीं ओर ही हमारा दिल होता है। ऐसे में हार्ट में प्रॉब्लम होने पर शरीर के बायीं ओर के हिस्से में रक्त सर्कुलेशन रुकने लगता है। इससे वह सुन्न हो जाता है, इस लक्षण को भूलकर भी इग्नोर न करें।