home page

Belly Button: स्त्री की नाभि बताती है उसका पूरा चरित्र, जानिए ऐसे उनके दिल में छुपी हर बात

 | 
Belly Button: A woman's navel reveals her entire character, know everything hidden in her heart

mahendra india news, new delhi

Belly Button: A woman's navel reveals her entire character, know everything hidden in her heart

Belly Button: क्या आपको पता है कि महिलाओं के पेट की नाभि उनके कुछ गहरे राज को खोल सकती है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि आखिर स्त्री के मन में क्या छिपा हुआ है। बहुत से पुरूषों के मन में ये ख्याल आता है कि सामने वाली महिला उनसे कोई तो बात छिपा रही है। 

लेकिन अब महिला की नाभि देखकर उनके राज की बातें जान सकते हैं। आपको सुनकर शायद अजीब लगता होगा लेकिन बता दें कि महिलाओं की पेट की नाभि उनके कुछ गहरे राज को खोलती है।

गोल नाभि

जिन महिलाओं की नाभि गोल होती है वह गुणवान होती है। आमतौर पर इनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और यह बुद्धिमान भी होती हैं। इनके हृदय में दया की भावना रहती है और दयालु होती है। इसलिए यह जहां भी और जिस परिवार में होती है सम्मान पाती है। जिनकी पत्नी ऐसी होती है उनका वैवाहिक जीवन आमतौर पर सुखमय रहता है।

लंबी और वक्रा नाभि

जिन स्त्रियों की नाभि लंबी और वक्री होती है उनके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस होता है ऐसी स्त्रियां आमतौर पर आत्मनिर्भर बनना पसंद करती है। गहरी नाभिगहरी नाभि वाली महिलाएं बहुत इमोशनल होती है ये बहुत जल्दी हर किसी की बातों में आकर उस पर विश्वास कर लेती हैं। ये अपने लुक से किसी को भी आकर्षित कर सकती हैं वैसे इनका दिल काफी साफ़ होता है। इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है हर बात पर टेंशन लेना जिसके चलते इन्हें स्वस्थ सम्बन्धी बीमारियाँ भी हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Belly Button: A woman's navel reveals her entire character, know everything hidden in her heart

ऊपर उठी गहरी नाभि

जिन महिलाओं और पुरुषों की नाभि ऊपर उठी हुई और गहरी होती है उन्हें हर खूबसूरत चीज से प्यार होता है। अगर नेचर की बात करें तो ये काफी रोमांटिक और मिलनसार होते हैं इनका भाग्य काफी बुलंद होता है। जिसके कारण लक्ष्मी की कृपा इनपर हमेशा बनी रहती है  इतना ही नहीं इन्हें खूबसूरत जीवन साथी के साथ-साथ मालदार ससुराल भी मिलता है।