home page

भगत सिंह संस्थान ने करवाया पूरन मुद्गल स्मृति श्रृंखला-6 का आयोजन

 | 
Bhagat Singh Institute organized Puran Mudgal Memorial Series

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। भगत सिंह संस्थान द्वारा  पूरन मुद्ग़ल स्मृति श्रृंखला 6 का आयोजन विकास हाई स्कूल सिरसा में किया गया। संस्थान के सचिव विशाल वत्स ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्ण सिंह विर्क ने की, जबकि भारत के विख्यात मनोवैज्ञानिक डा. रवींद्र पुरी मुख्य अतिथि तथा बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रमेश मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो. रूप देवगुण के वक्तव्य पूरन मुद्गल मेरी नजर में से किया।

इस अवसर पर अपने आख्यान में उन्होंने कहा कि पूरन मुद्गल एक पारंगत साहित्यकार और लघु कथाकार थे, वे संजीदा व्यक्तित्व के धनी और सर्वसमाज हित चिंतक थे, जिन्होंने साधारण जीवन व्यतीत करते हुए कई असाधारण महान कार्य किए, जिनके माध्यम से उन्होंने आम जनमानस के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी।

वे हमेशा हमेशा के लिए प्रेरणा बनकर हमारे बीच मौजूद रहेंगे। डा. शमीम शर्मा ने अपने पिता पूरन मुद्गल को याद करते हुए बताया कि वे स्वछंद विचारों से ओत प्रोत थे और कुंठा मुक्त समाज के समर्थक थे। उन्हीं के स्मरण में उन्होंने स्त्री को सशक्त बनने का संदेश लिए एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। डा. सुदेश कंबोज ने पिता के स्थान को सर्वोपरि बताई हुए पिता के महात्म्य पर अपनी प्रस्तुति रखी।

WhatsApp Group Join Now

डा. आरती बंसल ने अपनी काव्य रचनाओं से सभी को भाव विभोर कर दिया, जिसकी सभी श्रोताओं ने भरपूर सराहना की। गजलकार गोविंद चानना, डबवाली से विशेष रूप से सम्मिलित हुए। दिनेश हरमन तथा सिरसा के गौरव, सदा संजीदा लाजपुष्प ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। कमल गंगवानी नरेंद्र ग्रोवर भूमिका शर्मा द्वारा गाए गीतों ने जहां माहौल को खुशनुमा बना दिया, वहीं डा. जी के अग्रवाल ने अपनी मधुर आवाज में गीत सुनाकर सभी का दिल जीत लिया।

पूरन मुद्गल की पुत्री सीमा वत्स ने अपने पिता का पसंदीदा गीत गाकर अपने उद्गार व्यक्त किए। भगत सिंह संस्थान द्वारा गत 19 वर्षों से छात्रवृत्ति योजना के अतर्गत इस वर्ष 21 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के संयोजन में घनश्याम मेहता, अमित जमाल, सुरेश बरनवाल, नवनीत सिंह रेणु, इंद्रजीत सेतिया का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सिरसा, हिसार, डबवाली तथा दिल्ली से विशेष रूप से मोहन शर्मा, ईशान भारद्वाज, कविता शर्मा, भावना शर्मा, प्रवीण बागला, रमेश गोयल एडवोकेट, राज कुमार निजात, रमेश साहुवाला, कमल वंदना, रोहित, रंजीत सिंह पूर्व अध्यक्ष, एम आर वशिष्ठ, आलोक शर्मा दु:खी, युधिष्ठिर शर्मा, प्रियंका शर्मा, परवीन मिगलानी, रजनी धीर, ने शिरकत की। अंत में संस्थान के अध्यक्ष भारत भूषण ने आए हुए सभी मेहमानों, कलाकारों तथा सहभागियों का आभार व्यक्त किया।