मकर संक्रांति व महासभा के चौथे स्थापना दिवस पर लगाया भंडारा
mahedra india news, new delhi
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि. जिला सिरसा की ओर से मकर संक्रांति के पावन पर्व व महासभा के चौथे स्थापना दिवस पर भगवान परशुराम चौक के निकट बेगू रोड पर भंडारा लगाया गया। जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि. जिला सिरसा की स्थापना के तीन वर्ष पूरे हो चुके हंै। उन्होंने बताया कि महासभा का गठन समाजसेवी कार्यों के लिए किया गया था, जिसके तहत जरूरतमंदों की सहायता, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित करना, रक्तदान शिविर व लंगर-भंडारे लगाए जा रहे हंै।
उन्होंने मकर संक्रांति पर्व की महत्त्ता बताते हुए कहा कि मकर संक्रान्ति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है। इस दिन व्यक्ति को यथासंभव किसी गरीब को अन्नदान, तिल व गुड़ का दान करना चाहिए। तिल या फिर तिल से बने लड्डू या फिर तिल के अन्य खाद्य पदार्थ भी दान करना शुभ रहता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार कोई भी धर्म कार्य तभी फल देता है, जब वह पूर्ण आस्था व विश्वास के साथ किया जाता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जितना सहजता से दान कर सकते हैं, उतना दान अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर अशोक गोयल एडवोकेट, राजीव गुप्ता एडवोकेट, अंजनी कनोडिया, प्रदीप गुप्ता, भीम सिंगला, सुरेंद्र बंसल, रजनीश बंसल, नीलकमल सिंगला, पवन गर्ग, सीताराम जमालिया, अनिल जमालिया, आनंद गोयल, सुशील सर्राफ , भारत गोयल, मीना गोयल, सविता बंसल, मोहन बंसल, भगवान दास बंसल, राजेश कुमार मित्तल, सुशील अग्रवाल, नरेश कंसल, संजीव बंसल, निर्मल मरोदिया, दर्शन मरोदिया, डा. वंदना गोयल, धर्मपाल सिंगल, नंदलाल बंसल, निशिकांत मरोदिया, राजेश बंसल और संदीप मित्तल मौजूद थे।
