home page

भाविप माधव शाखा, सिरसा हरियाणा गौसेवा आयोग एवं जिला की 160 गौशालाओं में बनी संपर्क सेतु आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने किया आह्वान-बेसहारा गौधन से मुक्त हो सिरसा

 | 
Bhavip Madhav Branch, Sirsa, established a link between the Haryana Gau Seva Commission and the district's 160 cow shelters. Commission Chairman Shravan Kumar Garg appealed to Sirsa to be free of stray cattle

mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारत विकास परिषद् माधव शाखा सिरसा के तत्वावधान में जिला स्तरीय गौ संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि इस गोष्ठी में प्रांतीय संपर्क गतिविधि संयोजक  अशोक गुप्ता का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ।

शाखा अध्यक्ष रितेश लंबोरिया की अध्यक्षता में, गौसेवा प्रमुख नीलकमल सिंगला के नेतृत्व में तथा प्रकल्प संयोजक जोनी पाल सोनी के संयोजन में आयोजित इस गोष्ठी में जिला सिरसा की 100 से अधिक गौशालाओं से 294 गौशाला प्रतिनिधि, वेटरनरी सर्जन एवं वी एल डी सम्मिलित हुए।

गौसेवा के जिला प्रतिनिधि अजीत सिहाग एवं भाजपा जिला महामंत्री अम्बर कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्यातिथि श्रवण कुमार गर्ग (अध्यक्ष) हरियाणा गौ सेवा आयोग, हरियाणा ने सिरसा जिला को सडक़ों पर विचरण कर रहे बेसहारा गौवंश से मुक्त कराने का आह्वान किया, जिसका नगर की ही नहीं, अपितु ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं व नंदीशालाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत करते हुए प्रशासन द्वारा पकड़े गए शत प्रतिशत बेसहारा गौवंश की गौशालाओं में सेवा सम्भाल का आश्वासन दिया। इस बैठक में विशेष रूप से सम्मिलित हुए वाइस चेयरमैन पूर्ण यादव ने गौशालाओं की व्यवस्थाओं हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों की विस्तृत जानकारी सांझा की।

WhatsApp Group Join Now

गौशाला प्रतिनिधियों द्वारा संचालन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों के बारे में चर्चा की गई, जिनका यथोचित निवारण किया गया या शीघ्र उचित निवारण का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुखविंदर सिंह ने अत्यंत सुंदर शब्दों में बड़े कुशल ढंग से किया। इस अवसर पर डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बेसहारा गौवंश संरक्षण हेतु हर संभव प्रशासनिक सहायता का आश्वासन दिया।

श्रवण कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में विशेष रूप से माधव शाखा सिरसा द्वारा गोष्ठी की समुचित व्यवस्था किए जाने पर कार्यकर्ताओं की मुक्त कंठ से सराहना की तथा भारत विकास परिषद् द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों का भी उल्लेख किया। अंत में प्रांतीय संपर्क गतिविधि संयोजक अशोक गुप्ता ने अपने वक्तव्य में गौसेवा को सर्वोच्च सेवा बताते हुए आज की गोष्ठी को अत्यंत महत्वपूर्ण व सार्थक बताया।

उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के सुंदर समायोजन के माध्यम से जिला की 160 गौशालाओं एवं हरियाणा गौसेवा आयोग के मध्य एक संपर्क सेतु बनकर गौसंरक्षण हेतु गोष्ठी आयोजित करने पर माधव शाखा के सदस्यों को बधाई प्रेषित की। इस कार्यक्रम के आयोजन में एस पी ग्रोवर, युधिष्ठिर गुप्ता, सतीश मित्तल, दीपक गोयल, हर्ष मरोदिया, रवि अरोड़ा, नील कमल सिंगला, जोनी पाल, अमित खुराना ने सम्मिलित होकर अपना अह्म योगदान दिया।