home page

भीलवाड़ा जयपुर ग्रीन फील्ड एक्‍सप्रेसवे से आसान होगी मंजिल, हो जाएगी दोनों शहरों की दूरियां कम

 | 
Bhilwara Jaipur Green Field Expressway will make the destination easier, the distance between the two cities will be reduced
mahendra india news, new delhi

देशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इससे लोगों को भी फायदा मिल रहा है। अब इसी कड़ी में राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार ने अपने पहले बजट में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की परिकल्पना की है। आपको बता दें कि इनमें 193 किलोमीटर लंबा जयपुर-भीलवाड़ा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी शामिल है। 

इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनता है तो सबसे मोटा लाभ यह होगा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर और टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा दोनों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। यह दूरी करीब 60 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। 

आपको बता दें कि दोनों ही शहरों में कपड़ों का बड़ा कारोबार है. इस मामले कारोबार में ये ट्वीन सिटी भी बन सकती हैं। भारतभर में वस्त्रनगरी के रूप में प्रसिद्ध भीलवाड़ा में कपड़े का बड़े स्तर पर कारोबार होता है। यहां शूटिंग शर्टिंग का कपड़ा बनता है। 


इसी के साथ ही राजस्थान की राजधानी मशहूर जयपुर में भी कपड़े का लंबा चौड़ा कारोबार है. जयपुर के सांगोनरी और बगरू प्रिंट की सारे भारत में पहचान है। यहां कॉटन के कपड़े की विस्तृत रेंज तैयार होती है, बेडशीट्स का बड़ा व्यापार है. इन दोनों शहरों को जोड़ने के लिए दो प्रमुख मार्ग हैं. इनमें पहला अजमेर नसीराबाद, विजयनगर, गुलाबपुरा और वाया श्रीनगर है। यह करीब 247 किमी की लंबाई है। 

WhatsApp Group Join Now


 शहरों की दूरिया कम कर देगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों शहरों को जोड़ने वाला दूसरा रास्ता जयपुर से टोंक, देवली, शाहपुरा और जहाजपुर होते हुए भीलवाड़ा से है. यह भी करीब ढाई सौ किलोमीटर का लंबा है, जबकि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में जयपुर-भीलवाड़ा के एक्सप्रेसवे को केवल 193 किलोमीटर लंबाई है।