home page

नववर्ष पर भूपेश मेहता ने काटा केक, तृप्ता वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रमों को सराहा

 | 
Bhupesh Mehta cuts cake on New Year, praises programs of Tripta Welfare Society

mahendra india news, new delhi
सिरसा। सामाजिक संस्था तृप्ता वेलफेयर सोसायटी की ओर से नए वर्ष के उपलक्ष्य में स्थानीय शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ डाइटीशियन पूजा बांसल भी विशेष रूप से मौजूद थी। मुख्यातिथि भूपेश मेहता ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Bhupesh Mehta cuts cake on New Year, praises programs of Tripta Welfare Society

इस दौरान सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा ने अन्य पदाधिकारियों सहित उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने नववर्ष के उपलक्ष्य में केक काटा और सभी को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने समाज में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

मेहता ने तृप्ता वेलफेयर सोसायटी की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सोसायटी सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है और समाज के असहाय लोगों के कल्याण के कार्य करती रहती है। इन्हीं सामाजिक कार्यों से अब तक हजारों महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपना गुजर बसर कर रही हैं। कार्यक्रम में मुकेश बांसल, बलविंद्र कौर, वीना कक्कड़, मनप्रीत कौर, रीना रानी, गुरदेव कौर, सीमा नागपाल, ज्योति रानी, प्रेम सैनी सहित काफी लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now