किसानों के लिए बड़ी खबर, पीएम किसान से जुड़े सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का मिलेगा फायदा

mahendra india news, new delhi किसानों के लिए समय समय पर सरकार द्वारा स्कीमें चलाई जा रही है। जिससे खेती से जुड़े किसानों को फायदा मिल सके। अब इसी कड़ी में किसानों को फायदा देने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान से जुड़े सभी तरह के किसानों को केसीर्सी ( किसान क्रेडिट काड) देना चाहती है। इस कार्य के लिए आनी वाली एक अक्टूबर से घर-घर केसीसी अभियान शुरू किया जा रहा है।
आपको बता दें कि यह अभियान डिजिटल तरीके से चलाया जाएगा। इस कार्य में बैंक, पंचायत व जिला प्रशासन मिलकर कार्य करेंगे ताकि पीएम किसान से जुड़े सभी किसानों को अगले 3 माह में किसान क्रेडिट कार्ड मिल सके।
किसानों का बैंकों के पास डाटा?
आपको बता दें कि केंद्र सरकार बैंकों से भी मदद लेगी। क्योंकि बैंकों के पास पीएम किसान से जुड़े किसानों का डाटा है। इस आधार पर बैंक उनसे संपर्क करेंगे। इस कार्य के लिए पंचायत व जिला प्रशासन भी सहायता करेंगे। पीएम किसान से जुड़े जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, उनसे संपर्क किया जाएगा।
इसी दौरान अगर कोई किसान केसीसी लेने से मना करता है तो बैंक उनसे इसका कारण पूछा जाएगा। फिर किसान की समस्या का निवारण होगा। बैंक को यह बताना होगा कि किसान ने केसीसी क्यों नहीं लिया। केसीसी के तहत किसानों को 7 फीसद ब्याज पर तीन लाख रुपये का लोन दिया जाता है।
समय पर चुकता करने पर उन्हें 3 फीसद की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में किसान ऋण पोर्टल और घर-घर केसीसी अभियान को लांच किया गया।