home page

बड़ी खबर: शीतकालीन अवकाश के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इसलिए आना होगा स्कूलों में

 | 
Big news: This is why students of classes 10th and 12th will have to come to school during the winter vacation

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए जनवरी का महीना राहत भरा रहने वाला है। ठंड और धुंध के कारण बदलते मौसम को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक विंटर वेकेशन रहेगा। 

शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश के दौरान 10वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को प्रेक्टिकल के लिए पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक स्कूल में बुलाया जा सकेगा। इसके लिए सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्कूलों में आदेश का सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। 10वीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकेगा।

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरा है, जिससे शीतलहर और ठंड काफी बढ़ गई है।
शीतकालीन अवकाश के बाद यानि 16 जनवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि जनवरी माह के अंदर में केवल विंटर वेकेशन ही नहीं, बल्कि इसके अलावा भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं, जिससे छात्रों को इस महीने पढ़ाई के साथ-साथ आराम का अच्छा मौका मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार बता दें कि जनवरी में 18 और 25 जनवरी 2026 को रविवार का अवकाश रहेगा, वहीं 23 जनवरी को छोटूराम जयंती और बसंत पंचमी के मौके पर अवकाश रहेगा। इसी के साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी और 27 जनवरी को प्रतिपूरक अवकाश घोषित किया गया है। इस तरह जनवरी का माह छात्रों के लिए छुट्टियों से भरपूर रहने वाला है।

हरियाणा में सिरसा जिला की जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साई ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा।