home page

राजस्थान में REET परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कितने बजे तक मिलेगी एंट्री, किस पर रहेगा बैन

 | 
Big update regarding REET exam in Rajasthan, know till what time entry will be available, who will be banned
mahendra india news, new delhi

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन आज वीरवार 27 फरवरी और शुक्रवार 28 फरवरी, 2025 को किया ज रहा है। राजस्थान प्रशासन ने परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि, वे नीचे दिए जा रहे अहम दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, अगर कोई परीक्षार्थी नियमों की अनदेखी करता है तो परीक्षा केंद्र से परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। 

Big update regarding REET exam in Rajasthan, know till what time entry will be available, who will be banned

1- रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सेंटर पर 2 घंटे पहले रिपोर्ट करनी होगी, ताकि इस दौरान तलाशी की प्रक्रिया वक्त पर पूरी हो सके।

2- इसी के साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर प्रवेश पत्र लेकर जाना अनिवार्य होगा, बिना इसके परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए, इस बात का उम्मीदवार खासतौर पर ध्यान रखें।  

3- इसी के साथ ही परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। मुख्य द्धार बंद होने के बाद, किसी भी परीक्षार्थी को इंट्री नहीं मिलेगी। 

Big update regarding REET exam in Rajasthan, know till what time entry will be available, who will be banned

4- एग्जाम में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच या फिर कोई भी कम्युनिकेशन डिवाइस लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now

5 - परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले सेंटर छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

6- रीट परीक्षा में उम्मीदवारों को ड्रेस कोड का भी ध्यान रखना अनिवार्य होगा।