home page

Bike Toll Tax: देश के इन एक्सप्रेस वे पर मोटर साइकिल का भी है टोल टैक्स, देखें कितना चुकाना पड़ता है टोल ?

 | 
 Bike Toll Tax: देश के इन एक्सप्रेस वे पर मोटर साइकिल का भी है टोल टैक्स, देखें कितना चुकाना पड़ता है टोल ?
Bike Toll Tax on Express Way: उत्तर प्रदेश देशभर में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। यूपी में 13 एक्सप्रेसवे हैं, जिसमें छह एक्सप्रेसवे चालू हैं, जबकि सात एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है।

जानकारों के मुताबिक यमुना (आगरा-नोएडा) एक्सप्रेसवे, जोकि 165 किलोमीटर का है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यह 25 किलोमीटर का है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 302 किलोमीटर का है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की लंबाई 96 किलोमीटर है। यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे पूर्वांचल है। इसकी लंबाई 341 किलोमीटर है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 296 किलोमीटर है।

आइए जानते हैं, इन एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल के लिए कितना टोल पड़ता है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल

यमुना एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है। बसों, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर है। कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों के लिए 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर टोल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक का 1.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है। कार, जीप, वैन का 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है। बस-ट्रक का 7.9 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बाइक का टोल रेट 160 रुपये है। अगर 12 घंटे में वापसी करते हैं तो दोनों तरफ का 240 रुपये लगेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाइक का टोल रेट 1.10 रुपये प्रति किलोमीटर टोल रेट देना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बाइक का न्यूनतम 5 रुपये और अधिकतम टोल 310 रुपये है। 24 घंटे में लौटते हैं तो 25 फीसदी की छूट मिलती है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कुल 13 टोल है। जिसमें 25, 40, 50, 55, 90, 125, 175, 185, 210, 260, 295 और 310 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, अगर आप अलग-अलग पॉइंट से गुजरते हैं तो दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग टोल रेट हैं।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक साइड का 325 रुपये टोल है। दोनों साइड का 520 रुपये है। यह 24 घंटे के लिए मान्य होता है। अगर 24 घंटे बाद आते हैं तो फिर 325 रुपये टोल कटाना पड़ेगा।