बीकेई ने किसानों की ज्वलंत मांगों को हरियाणा विधानसभा में उठाने हेतु विधायकों को सौंपा मांग पत्र: लखविंदर सिंह औलख
mahendra india news, new delhi
भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा में किसानों की ज्वलंत मांगों को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखकर हल करवाने के लिए सभी विधायकों को मांग पत्र सौंपे जा रहे है।

बीकेई टीम ने कालांवाली हलके के विधायक शीशपाल केहरवाला को मांग पत्र सौंप कर मांगों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारी कांग्रेस की मीटिंग में आपकी मांगों पर विचार चर्चा करके इस शीतकालीन सत्र में जरूर उठाया जाएगा। रानियां हलके के विधायक अर्जुन चौटाला और डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल का मांग पत्र इनेलो कार्यालय सिरसा में जिलाअध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा को सौंपा गया और किसानों मजदूरों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की।
जसवीर सिंह जस्सा ने आश्वासन दिया कि वह आपका मांग पत्र अभी दोनों विधायकों को भेज देंगे और आपकी मांगों को विधानसभा सत्र में जरूर उठाया जाएगा। ऐलनाबाद हलके के विधायक भरत सिंह बैनीवाल और सिरसा हलके के विधायक गोकुल सेतिया चंडीगढ़ मीटिंग में गए हुए थे। उनका मांग पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भेज दिया गया है और दोनों ही विधायकों से टेलीफोन पर बात करके अपनी मांगों के बारे में बता दिया गया है।औलख ने कहा कि आज हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा से जुड़ी हुई सभी किसान जत्थेबंदियों ने किसानों मजदूरों की ज्वलंत मांगों का ज्ञापन सौंपा है।
हमारी सभी विधायकों व हरियाणा सरकार से अपील है कि हमारी मांगों का हल किया जाए, अगर हमारी मांगों का कोई समाधान नहीं होता है तो मजबूरन मोर्चे को 23 फरवरी 2026 से कुरुक्षेत्र मुख्यमंत्री आवास पर पड़ाव डालना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार होगी। किसान मजदूर संपूर्ण कर्जा माफी, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग सी2+50 के तहत फसलों के भाव, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार,
खराब हुई फसलों का पूरा मुआवजा, क्योंकि खरीफ -2025 में खराब हुई फसलों का किसानों ने आवेदन किया था, जिसमें से मात्र 10 प्रतिशत किसानों को मुआवजा जारी किया गया है। सभी आवेदनकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से मुआवजा जारी किया जाए, ट्रैक्टर की बढ़ी हुई रजिस्ट्रेशन फीस वापस ली जाए, गाडिय़ों पर 10-12 साल वाला प्रतिबंध हटाया जाए इत्यादि मांगों को लेकर आज किसान लामबंद हुए और पूरे हरियाणा में अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायकों को मांग पत्र सौंपे।
