home page

BKE की टीम ने रैपर बदलकर सब्जी का बीज बेच रहे दुकानदार पर करवाई करवाने के लिए विभाग को लिखा पत्र

 | 
 Seed Nongwo Seed India Private Limited Company
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में भारतीय किसान एकता BKE के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि लालची खाद, बीज व कीड़ेमार दवा विक्रेताओं द्वारा किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियां व कृषि विभाग भी इन लुटेरों के साथ मिला हुआ है। सरकारें भी किसान विरोधी नए-नए कानून बनाकर या इन लुटेरों को छूट देकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। 


किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि सुशील कुमार घुकांवाली और राज कुमार फतेहपुरिया नियामत खां ने सिरसा सब्जी मंडी स्थित श्री राधे बीज से नोंगवो सीड इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  Seed Nongwo Seed India Private Limited Company का 400 ग्राम पैकिंग में 14 डिब्बे स्पार्कल व्हाइट नामक मूली का बीज खरीदा। जब यह किसान बिजाई करने लगे तो अचानक से एक डिब्बे का रैपर फटा हुआ मिला, जब उसे ध्यान से देखा तो हर डिब्बे पर नया रैपर लगा हुआ था। बीज की पुरानी पैकिंग जिसकी मियाद निकल चुकी थीए उस पर नया रैपर लगाकर किसानों को लूटा जा रहा था। औलख ने कहा कि किसानों ने इस सारे प्रकरण की लिखित में मुझे शिकायत दीए जिस पर मैंने श्री राधे बीज वाले दुकानदार को बुलाया तो उसने कबूल किया कि यह बीज किसानों ने मेरी दुकान से खरीदा है। लेकिन इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। 

मैंने यह बीज नोंगवो सीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Seed Nongwo Seed India Private Limited Company के अधिकारी हरजिंदर सिंह उर्फ  बंटी के माध्यम से रामपुरा फूल (पंजाब) के दुकानदार प्यारेलाल अमरनाथ से खरीदा है। इस दुकानदार ने मेरे को भी धोखे में रखा है, मैं किसानों के साथ हूं। ऐसे दुकानदार के खिलाफ  स त कार्रवाई होनी चाहिएए ताकि भविष्य में किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो सके। औलख ने कहा कि जब मैंने बीज कंपनी के उच्च अधिकारी शगुन से इस विषय पर फोन से बात की तो उन्हें कबूल किया कि कई बार हम पुराने बीज के रैपर बदलकर मार्केट में बीज बेचते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

बठिंडा जिला के पेस्टिसाइड एसोसिएशन Pesticide Association of Bathinda District के प्रधान चंद सिंह सिद्धू, रामपुरा फूल के प्रधान लाभ सिंह, खजांची सुरेश कुमार मौके पर मैसेज प्यारेलाल-अमरनाथ दुकान पर पहुंचे। उनके सामने दुकानदार ने यह माना कि उसने रैपर बदलकर मूली का बीज बेचा है। पेस्टिसाइड के जिला प्रधान चंद सिंह व रामपुरा फूल के प्रधान लाभ सिंह ने भरोसा दिलाया कि हम अपने दुकानदार भाइयों को कह चुके हैं कि लालच में आकर किसान के साथ धोखाधड़ी न करें। दूसरी तरफ  कृषि विभाग के बठिंडा के जिलाधिकारी जगसीर सिंह, ब्लाक रामपुरा फूल के कृषि अधिकारी मु ितयार सिंह बराड़, ADO जगपाल सिंह रामपुरा फूल तीनों अधिकारियों से फोन पर बात हुई और उन्हें मौके पर बुलाया गया, लेकिन इनमें से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि ये सभी अधिकारी गलत दुकानदारों के साथ मिले हुए हैं।