शिक्षा विभाग में 31 साल की सेवाएं देने के बाद रिटायर्ड हुए चौपटा खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा
खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा शिक्षा विभाग में अपनी 31 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर चौपटा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी गोदारा का फूलमालाओं से स्वागत कर पगड़ी पहनाकर विदा किया गया।
बीईओ से काफी कुछ सीखने को मिला
विदाई समारोह में संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने 31 वर्षों तक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दी है। उनके इस कार्यकाल में विद्यार्थियों व साथी शिक्षकों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है।
सभी को साथ लेकर चले : डा. यज्ञदत
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत वर्मा ने कहाा कि रामचंद्र गोदारा ने बीईओ रहते हुए इन्होंने सभी से भाईचारा निभाते हुए कार्य किया। सभी को साथ लेकर चले, कलम चलाने की बजाय मिल बैठकर मामले सुलझाने पर बल दिया। इनके कार्यकाल को सभी कर्मचारी याद रखेंगे।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा के कार्यकाल दौरान के कार्यो की प्रशंसा करते कहा कि विभाग द्वारा जो भी कार्यं पूरा करने के लिए कहा जाता उसकी सही समय पर व सही तरीके से अनुपालना की गई।
गोदारा ने चौपटा क्षेत्र के स्कूलों में दी सेवाएं दी
शिक्षा विभाग में तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने साइंस मास्टर के पद पर वर्ष 1993 में
राजकीय स्कूल रूपाना खुर्द में सेवाएं दी। इसके बाद 8 वर्ष की सेवाएं देने के बाद मुख्य अध्यापक के पद पर रंधावा स्कूल व अलीमोहम्मद स्कूल में सेवाएं दी। वर्ष 2008 प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति मिली। प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति मिलने के बाद राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिंग मंडी में पांच साल लगातार सेवाएं दी। इसी के साथ ही राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा ढिल्लो, साहुवाला द्वितीय, चाहरवाला सेवाएं दी। 7 मार्च 2023 से 2023 से खंड शिक्षा अधिकारी के पद भी पदोन्नति मिली।
इस समारोह में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रामेश्वर दास भादू, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाथूसरी कलां के प्राचार्य सतवीर सिंह, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुडिया खेड़ा के प्रिंसिपल उमेद सिंह ढाका, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल अतुल्य जोशी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा ढिल्लों के प्रिंसिपल ओम प्रकाश,ू, राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमाल के प्राचार्य प्रताप सिंह, राजकीय हाई स्कूल के मुख्य अध्यापक मूलचंद राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नाथूसरी चौपटा से प्रवक्ता सुरेश कुमार, प्रवक्ता कुलदीप सिंह दलाल, प्रवक्ता रविंद्र सोनी वह अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।