जल्दी बुक करें दिल्ली में अपने सपनों का घर, 'पहले आओ पहले पाओ' के तहत मिलेंगे Flat

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी 3 हाउसिंग योजना को रक्षाबंधन के दिन, यानि 19 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है, इस योजना में कम आय वाले व्यक्तियों को सिर्फ साढ़े 11 लाख रुपये में घर मिलेगा। इन तीनों स्कीम में 15000 फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे।
डीडीए की इन 3 हाउसिंग योजना में निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग और प्रीमियम फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पिछले हफ्ते इन तीनों हाउसिंग योजना को मंजूरी दी थी। बता दें कि इनमें से पहली दो हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जबकि एक स्कीम के लिए ई-ऑक्शन होगा.
किन लोकेशन पर होंगे फ्लैट्स
आपको बता दें कि ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार पहली स्कीम डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम है, इसमें एलआईजी और ईडब्ल्यूएस सेगमेंट के लिए फ्लैट्स होंगे। इस किफायती हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स के रेट 11.50 लाख रुपये से शुरू होंगे। ये फ्लैट दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम और नरेला में होंगे।
इसी के साथ ही वहीं, डीडीए की दूसरी हाउसिंग स्कीम मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है। इसके अंदर एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यू के फ्लैट्स मनचाही लोकेशन पर बुक करा सकेंगे, ये घर जसोना, लोकनायकपुरम और नरेला में होंगे। इन फ्लैट्स के रेट 29 लाख रुपये से शुरू होंगे।
इसी के साथ ही आपको बता दें कि तीसरी हाउसिंग स्कीम है, इसमें अलॉटमेंट ई-ऑक्शन के बेस पर होगा। इसमें आवेदन करने के लिए बोली देनी होगी, इस सेगमेंट में भी एमआईजी, एचआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स होंगे. ये फ्लेटस द्वारका के अलग-अलग सेक्टर 14, 16 बी और 19बी में स्थित होंगे। इन फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस एक करोड़ 28 लाख रुपये से शुरू होगा।