home page

सीडीएलयू SIRSA और जियो गीता के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु एमओयू हुआ

 | 
CDLU SIRSA and Jio Geeta sign MoU for academic collaboration

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, SIRSAऔर गीता इंटरनेशनल एजुकेशन ऑर्गेनाइजेशन (जियो गीता) के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं मूल्यपरक शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू विश्वविद्यालय में गीता आधारित अध्ययन, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है


मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलगुरु कार्यालय में CDLU, SIRSA के प्रबंधन विभाग तथा जियो गीता के मध्य छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एक एमओयू हुआ। सीडीएलयू के कुलगुरु कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज तथा सीडीएलयू, सिरसा के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार की गरिमामई उपस्थित में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार तथा जियो गीता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मार्कंडेय आहूजा ने साँझा करार पत्र पर हस्ताक्षर किए।


इस MOU के तहत प्रबंधन विभाग की प्रोफेसर आरती गौड़ कोऑर्डिनेटर की भूमिका में गीता पर आधारित सभी कोर्सेज का संचालन विश्वविद्यालय में करवाएंगी। प्रोफेसर आरती गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित अल्पकालिक व दीर्घकालिक पाठ्यक्रम, व्याख्यान, कार्यशालाएं, सेमिनार तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, जीवन कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी मजबूत करना है।

WhatsApp Group Join Now

MOU हस्ताक्षर समारोह के दौरान यह विचार व्यक्त किया गया कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन प्रबंधन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और कर्तव्यबोध का शाश्वत दर्शन है। इसके अध्ययन से विद्यार्थी मानसिक रूप से सशक्त, आत्मविश्वासी और संतुलित व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।  जिओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मार्कंडेय आहूजा ने भी प्रोफेसर आरती गौड़ की इस पहल पर तारीफ की। इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुशील कुमार भी उपस्थित रहे।