home page

CDLU SIRSA के प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा को तीन वर्षो के लिए मानविकी संकाय का डीन नियुक्त

 | 
CDLU SIRSA Professor Sewa Singh Bajwa appointed Dean of Faculty of Humanities for three years

mahendra india news, new delhi
 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा (CDLU)के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा को आगामी तीन वर्षो के लिए मानविकी संकाय का डीन नियुक्त किया है। इस संबंध में कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने अधिसूचना जारी की है। यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के नियमों एवं प्रावधानों के अंतर्गत की गई है। 


उल्लेखनीय है कि प्रो. बाजवा वर्तमान में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष व सामुदायिक रेडियो स्टेशन के निदेशक हैं। उनके पास शिक्षण और शोध का तीन दशकों का अनुभव है। प्रो. बाजवा को अनेक शैक्षणिक और रचनात्मक उपलब्धियां प्राप्त हैं।

वे ऑल इंडिया रेडियो, जालंधर में उद्घोषक रह चुके हैं और एक प्रख्यात मंच संचालक, रेडियो प्रस्तुतकर्ता तथा भाषाओं के माहिर विद्वान हैं। उन्हें पंजाबी, हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू भाषाओं पर उत्कृष्ट अधिकार प्राप्त है।उन्होंने अब तक अनेक  पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें कुछ  पुस्तकें पंजाबी कविताओं  पर आधारित हैं।

प्रो. बाजवा ने पत्रकारिता एवं जनसंचार, अंग्रेजी, शिक्षा और पंजाबी जैसे चार अलग-अलग विषयों में परास्नातक एवं नेट योग्यता प्राप्त की है। वर्ष 2012 में उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से फिल्म अध्ययन (Film Studies) में पीएचडी. की उपाधि प्राप्त की। वे वर्ष 2004 से 2007 तक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी और सहायक युवा कल्याण निदेशक भी रह चुके हैं। उन्होंने कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार का धन्यवाद किया।

WhatsApp Group Join Now