विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण व मिठाई बांटकर मनाया ट्रस्ट सदस्य का जन्मदिन
Mahendra india news, new delhi
सिरसा। बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट रजि. 2116 ने संस्था के सदस्य चंद्रमोहन सिंगला का जन्मदिन सरकारी सकूल में लघु सचिवालय स्थित सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण व मिठाई बांटकर मनाया। इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान रविंद्र सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रभावित होकर ट्रस्ट द्वारा लगातार पौधारोपण के साथ-साथ समाजसेवा के कार्य किए जा रहे हंै।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। पौधों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर पौधारोपण के साथ-साथ रक्तदान व अन्य अभियान चलाकर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हंै। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे घर में किसी भी खुशी के अवसर पर पौधारोपण जरूर करें।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, सूर्यांश सोलर के एमडी नरेंद्र रावत, स्कूल अध्यापक अनिल बैनीवाल, पुष्पा देवी, बसंता देवी, रोहित कैंतुरा, राकेश, डा. सुमित सैनी, डा. सतबीर कंबोज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
