home page

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा के प्रांगण में NSS शिविर समापन पर समारोह

Celebration of closing ceremony of NSS camp in the premises of Government Model Sanskriti Senior Secondary School, Bappa
 | 
Celebration of closing ceremony of NSS camp in the premises of Government Model Sanskriti Senior Secondary School, Bappa
mahendra india news, new delhi

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन बड़े ही रंगारंग एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पिछले सात दिनों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों—स्वच्छता अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, योग, ध्यान, सामाजिक सेवा एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

समापन समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत पारितोषिक वितरण किया गया, जिसमें शिविर के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों को पेपर, बोर्ड, पेन, रजिस्टर, मोमेंटो तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से प्रियांशु और हरमन को बेस्ट वॉलंटियर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बप्पा की सरपंच ममता रानी, एसएमसी प्रधान सीता रानी, डॉ. दीपेश तलवार तथा मोहनलाल (शगुन फर्नीचर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार ग्रोवर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सरपंच ममता रानी ने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने और समाज सेवा की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया। एसएमसी प्रधान सीता रानी ने भी बच्चों को अनुशासन, संस्कार और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Group Join Now

डॉ. दीपेश तलवार ने अपने प्रेरक संबोधन में NSS स्वयंसेवकों को संदेश देते हुए कहा कि बड़ा बनने से पहले अच्छा इंसान बनना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में संवेदनशीलता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे जहाँ भी जाएँ, अपने विद्यालय और समाज का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार ग्रोवर ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और निरंतर परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य साकार करने की प्रेरणा दी।

इस प्रकार, राष्ट्रीय सेवा योजना का यह सात दिवसीय शिविर प्रेरणा, सेवा और संस्कारों की अमिट छाप छोड़ते हुए भव्य विदाई एवं समापन समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।