home page

एचएसईबी वर्कर यूनियन की केन्द्रीय परिषद ने प्रबंध निदेशक, डीएचबीवीएन, हिसार से की शिष्टाचार भेंट

 | 
Central Council of HSEB Worker Union
mahendra india news, new delhi

Central Council of HSEB Worker Union एचएसईबी वर्कर यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी) की केन्द्रीय परिषद ने माननीय प्रबंध निदेशक, DHBVN, हिसार से शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी — राज्य प्रधान इक़बाल चंदाना, महासचिव यशपाल देशवाल, वरिष्ठ उपप्रधान अशोक शर्मा, मुख्य संगठनकर्ता विनोद शर्मा, राज्य ऑडिटर मनोज सैनी, वित्त सचिव अनिल पहल, उप महासचिव  विजय हुड्डा  एवं सतेंद्र सहारण जी तथा प्रेस सचिव  श्याम खोड़ सम्मिलित रहे।


🔸 बैठक के मुख्य बिंदु एवं निर्णय:
    1.    लंबित पदोन्नतियाँ (Promotions):
माननीय एम.डी. साहब ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए और यूनियन प्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया कि क्लेरिकल एवं टेक्निकल दोनों वर्गों की सभी लंबित पदोन्नतियाँ शीघ्रता से पूर्ण की जाएंगी।
   2.    होम सर्कल वापसी (Transfer Cases):
ALM, LM, AFM, JE सहित उन सभी कर्मचारियों के होम सर्कल या निकटवर्ती सर्कल में स्थानांतरण के संबंध में, जिन्हें दिल्ली जोन (गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल) में कार्यरत किया गया है —
यूनियन द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर एम.डी. साहब ने सकारात्मक विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
 

 3.    चार्जशीट/शोकॉज से संबंधित ACP एवं Loan लाभ:
माननीय एम.डी. साहब ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों के विरुद्ध केवल चार्जशीट या शोकॉज नोटिस लंबित हैं और जिन पर कोई गंभीर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है,
उनके ACP (Assured Career Progression) अथवा Loan लाभ को रोका नहीं जाएगा (केवल उन मामलों को छोड़कर जहाँ गंभीर आरोप लंबित हैं।).

WhatsApp Group Join Now

“साथ ही, विभाग के अंतर्गत आने वाली यूनियन की अन्य सभी मांगों पर भी उचित, प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को माननीय एम.डी. साहब द्वारा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।”

    

4.    सरकार से संबंधित मांगों पर कार्रवाई:
एम.डी. साहब ने यह भी आश्वासन दिया कि जो मांगें राज्य सरकार से संबंधित हैं, उन्हें विभाग की ओर से सकारात्मक अनुशंसा के साथ आगामी कार्रवाई हेतु राज्य सरकार को भेजा जाएगा

यूनियन की प्रतिबद्धता एवं आगामी आंदोलन कार्यक्रम:

आपकी केन्द्रीय परिषद के सभी पदाधिकारी यह भरोसा दिलाते हैं कि जिन साथियों के कार्य अभी लंबित हैं, उन्हें शीघ्रता एवं प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने हेतु यूनियन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ निरंतर प्रयासरत है।

साथ ही, सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12.12.2025 से “ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी” के विरोध में आंदोलन प्रारंभ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। यह विरोध प्रदर्शन माननीय ए.सी.एस. (पॉवर) के विरुद्ध 6 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक चरण में 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की विस्तृत समय-सारणी आप सभी को पूर्व में जारी की जा चुकी है।