home page

धरतीपुत्रों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इन दो राज्यों में खरीफ फसलों के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

 | 
 धरतीपुत्रों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इन दो राज्यों में खरीफ फसलों के लिए बीमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई 

Kisaan News : केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की हुई है। इससे देश के किसानों को काफी फायदा मिल रहा है। अब देश में केंद्र सरकार ने इन दो प्रदेशों के किसानों के लिए खरीफ फसलों के बीमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यानि किसान 31 अगस्त 2024 तक बीमा करवा सकते हैं। किसान जल्द से जल्द योजनाअपनी फसलों का बीमा कराने के लिए पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। 

इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने झारखंड और त्रिपुरा के किसानों के लिए खरीफ फसलों के बीमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है। इसके लिए किसान अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर अपनी फसलें और आय की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

इसके लिए किसान जल्द से जल्द अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए पंजीकरण करा लें ताकि भविष्य में आने वाली आपदा, बाढ़ और सूखा से आपको सुरक्षा मिल सके

किसानों को जानकारी के लिए बता दें कि खरीफ मौसम के लिए अधिसूचित जारी की गई है। इसके लिए फसलों में धान सिंचित, धान असिंचित, सोयाबीन, मक्का, बाजरा, अरहर/तुअर, ज्वार, कोदो-कुटकी, मूंगफली, तिल, कपास, मूंग और उड़द शामिल है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसलों में गेहूं, जौ, चना, सरसों, मसूर, अलसी और मटर आदि शामिल किए हैं। जबकि वार्षिक/बहुवर्षीय वाणिज्यिक और बागवानी फसलों में गन्ना, काजू, कॉफी, नारियल, आम, केला और पपीता आदि शामिल हैं।
 

WhatsApp Group Join Now