home page

सीईटी 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देख सकते हैं परिणाम

 | 
सीईटी 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां देख सकते हैं परिणाम
mahendra india news, new delhi

सीईटी की परीक्षा देने वालों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही सुनहरा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा ली। इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 


आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने  इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करके चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए लिखा कि आपकी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प  आज रंग लाया है। जिन अभ्यर्थियों को इस बार कामयाबी नहीं मिली है वे निराश न हों। परीक्षा केवल एक पड़ाव है, अंत नहीं। स्वयं पर विश्वास रखें और दोबारा तैयारी करें। आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है।

आप सभी अभ्यर्थियों को सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि सीईटी 2025 ग्रुप सी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकतें हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपकी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प आज रंग लाया है।
जिन अभ्यर्थियों को इस बार सफलता नहीं मिली—निराश न हों। परीक्षा केवल एक पड़ाव है, अंत नहीं।स्वयं पर विश्वास रखें, पुनः तैयारी करें—आपकी मंज़िल आपका इंतज़ार कर रही है।

WhatsApp Group Join Now

नोटिस लिंक:
 https://hssc.gov.in/file/ac1f23cd-99c4-13a6-819a-eabd9ab00011/result

रिजल्ट लिंक :
https://cet2025groupc.hryssc.com

(Post of Sh. Himmat Singh Ji, Chairman, Haryana Staff Selection Commission)


ग्रुप सी की भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2025 का परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित कर दिया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट cet2025groupc.hryssc.com पर देख सकते हैं।