home page

छिंदर कौर सिरसा के काव्य संग्रह 'यारड़िआ' पर होगी चर्चा, 'हरिभजन सिंह रेणू स्मृति सम्मान - 2026' से नवाज़ा जाएगा डॉ. हरविंदर सिंह सिरसा

 | 
Chhinder Kaur Sirsa's poetry collection 'Yaardiya' will be discussed, Dr. Harvinder Singh Sirsa will be awarded the 'Haribhajan Singh Renu Smriti Samman

mahendra india news, new delhi
पंजाबी लेखक सभा, सिरसा की ओर से 23 जनवरी को श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में 'पुस्तक चर्चा व नारी कवि दरबार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के अध्यक्ष परमानंद शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के सचिव सुरजीत सिंह सिरड़ी व वित्त सचिव अनीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में छिंदर कौर सिरसा के नव-प्रकाशित काव्य संग्रह ‘यारड़िआ’ पर पंजाबी साहित्य अकाडमी, लुधियाणा की उपाध्यक्ष डॉ. अरविंदर कौर काकड़ा चर्चा प्रस्तुत करेंगी।

इस अवसर पर आयोजित नारी कवि दरबार में डॉ. अरविंदर कौर काकड़ा, नरिंदर पाल कौर, रमनदीप विर्क, कमल सेखों, रणजीत कौर सवी, छिंदर कौर सिरसा व कर्मजीत देयोन कविता पाठ करेंगी। कवि दरबार का संचालन डॉ. हरमीत कौर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग से सेवानिवृत्त हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस) के राष्ट्रीय सचिवमंडल के सदस्य, प्रलेस हरियाणा के महासचिव व पंजाबी साहित्य अकाडमी,

लुधियाणा के उपाध्यक्ष डॉ. हरविंदर सिंह सिरसा को 'हरिभजन सिंह रेणू स्मृति सम्मान - 2026' से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रलेस के राष्ट्रीय अध्यक्षमंडल के सदस्य कॉमरेड स्वर्ण सिंह विर्क करेंगे। पंजाबी लेखक सभा, सिरसा के पदाधिकारियों ने सिरसा ज़िला व आस पास के सम्मान्य नागरिकों से 23 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे श्री युवक साहित्य सदन, सिरसा में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज़ करवाए जाने हेतु नम्र निवेदन किया है।

WhatsApp Group Join Now