home page

सिटी सेंटर पर बच्चों की प्रतियोगिताएं, क्रिसमस पर होगी चित्रकला, नृत्य व पोशाक प्रतियोगिता

 | 
Children's competitions at City Centre, painting, dance and costume competitions to be held on Christmas
mahendra india news, new delhi
सिरसा डबवाली रोड स्थित श्रीमत सिटी सेंटर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस के पर्व पर बच्चों की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें बच्चे अपनी चित्रकला, नृत्यकला व पोशाक कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह प्रतियोगिता 6 से 9 वर्ष और 10 से 10 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों की होगी।


श्रीमत सिटी सेंटर के डायरेक्टर माधव जैन ने बताया कि इस मौके पर बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का भरपूर मौका मिलेगा। विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को आकर्षक उपहार भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए लाइव डीजे भी होगा। इसके अलावा बच्चों के लिए सेल्फी प्वाइंट और खेलकूद की अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को 91385-77501, 91385-77502 पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


वर्णनीय है कि डबवाली रोड पर करीब सवा सात एकड़ रेलवे लैंड पर श्रीमत टैक्सवर्थ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बहुमंजिला कमर्शियल-कम-रेजिडेंशियल मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। यहां मल्टी नेशनल कंपनियों की ओर से अपने आऊटलेट बनाए जाने है, साथ ही 200 प्लस सीटों वाले तीन स्क्रीन का थियेटर भी बनाया जाना प्रस्तावित है। इस बहुमंजिला मार्केट में 18 मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जानी है। इस मार्केट में विदेशों की तर्ज पर आमने-सामने दुकानें होंगी। सिटी सेंटर में करीब 600 वाहनों के पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इस बहुमंजिला मल्टी स्टोरी मार्केट की पूरे सिरसा में धूम मची है।