home page

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है... पर झूमे श्रद्धालु, 12वां विशाल भगवती जागरण भव्य रूप से सम्पन्न

 | 
Come, the call has come, the Mother has called... devotees rejoiced, the 12th grand Bhagwati Jagran concluded in a grand manner

mahendra india news, new delhi
 जय मां हाउस के प्रांगण में बाबा हैदर शेख सेवा समिति, सिरसा द्वारा 12वें विशाल भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता दीपम ग्रोवर ने बताया कि जागरण में पावन ज्योति का प्रज्ज्वलन कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला एवं संजय अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस जागरण में समिति के संचालक एवं गद्दीनशीन हेमंत बाबा ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तथा श्रद्धालुओं को माता रानी के प्रति आस्था एवं सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भूपेश मेहता, श्याम बजाज, समाजसेवी अमीर चावला, अश्वनी बठला, अनिल डूमरा एवं सुरेश पाहुजा ने उपस्थित होकर जागरण की शोभा बढ़ाई।


इसके पश्चात सभी अतिथिगणों एवं सेवादारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जागरण के दौरान प्रसिद्ध भजन गायकों विनोद फ्रेंड एंड पार्टी, राजेश मक्कड़, तनशुल मक्कड़, बंटी शर्मा एवं बिट्टू द्वारका द्वारा अपनी वाणी से सुमधुर भजनों की अमृत वर्षा की गई। मां चिंतपूर्णी नाल मेरे एवं चलो बुलावा आया है... जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे।

WhatsApp Group Join Now

जागरण में पावन ज्योति मां के पवित्र धाम शक्तिपीठों से लाई गई थी। पूरी रात समिति के सेवादारों ने नृत्य कर अपनी श्रद्धा एवं खुशी व्यक्त की। समिति के सदस्यों द्वारा सभी भक्तजनों का स्वागत किया गया, जिनमें विशेष रूप से हरीश बाबा, रमेश साहुवाला, डा. प्रवीन सेठी, संजय पूनिया, पुनीत सुधा, कपिल सेठी एवं मनाल गेरा का योगदान सराहनीय रहा।