देश में 21 एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से, 9 के खुलने का वक्त आया करीब
केंद्र सरकार देश भर में सड़कों का जाल बिछा रहा है। इससे आमजन को फायदा मिल रहा है, इससे जहां अच्छे बनने से समय की बचत होती है, वहीं वाहन भी सुरक्षित रहते हैं। देश में वैसे देखे तो लगातार एक्सप्रेसवे की कोनक्टिविटी बढ़ती जा रहा है।
अब इसी कड़ी में एक्सप्रेसवे पर चलने वाले व्यक्तियों के लिए गुड न्यूज है। दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-अमृतसर, कानपुर-लखनऊ और दिल्ली-देहरादून सहित 9 राजमार्गों पर गाड़ी ड्राईवर बहुत ही जल्द कनेक्टिविटी का फायदा ले सकेंगे। यह भी बताया गया है कि वे कब तैयार होंगे।
जानकारी के अनुसार बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय फिलहाल भारत भर में 21 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन सभी एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 8288 किलोमीटर है। वर्ष 2022 में ये सभी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इनका मार्च 2025 तक इनमें से 9 एक्सप्रेसवे बनकर आमजन के लिए तैयार हो जाएंगे। जिनकी 2777 किलोमीटर की लंबाई बताई जा रही है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने निर्माणाधीन सभी एक्सप्रेसवे की वक्त सीमा को बदल दिया है।
इन एक्सप्रेसवे का भी जल्द निर्माण
इसी के साथ ही आपको बता दें कि अहमदाबाद –धोलेरा, बेंगलुरू-चेन्नई, दिल्ली – अमृतसर-कटरा,कानपुर-लखनऊ, अंबाला कोटपुतली ( तैयार हो चुका है), हैदराबाद- विशाखापट्टनम, यूआर सेकेंड, दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून और नागपुर-विजयवाड़ा, कोटा-उज्जैन- इंदौर 2024 तक बना दिया जाएगा।