home page

हरियाणा में हिसार से रेवाड़ी राष्ट्रीय हाईवे का जल्द शुरू होगा निर्माण, ये होगा फायदा

 | 
Construction of Hisar to Rewari National Highway in Haryana will start soon, this will be beneficial
mahendra india news, new delhi

देशभर में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। इसी के साथ नए नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे आमजन को फायदा मिल रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के रेवाड़ी से हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।

इस संदर्भ में विकास और निगरानी समिति सदस्य संदीप मालड़ा ने बताया कि सांसद धर्मबीर सिंह ने केंद्रीय राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर इस नेशनल हाइवे के जल्द निर्माण की मांग करते हुए पत्र सौंपा गया था।


केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने अब सांसद धर्मबीर सिंह को पत्र में बताया है कि इस रोड के निर्माण बारे संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं।

इस सड़क के निर्माण से हरियाणा की 4 संसदीय क्षेत्र के आमजन को फायदा मिलेगा। जिसमें गुरूग्राम, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़ एवं हिसार लोकसभा शामिल है। विशेष रूप से सबसे अधिक फायदा महेंद्रगढ़, दादरी, भिवानी एवं रेवाड़ी जिले को होगा। इन जिलों से प्रतिदिन हजारों व्यक्ति बावल, मानेसर एवं गुरूग्राम आदि औद्योगिक क्षेत्रों की तरफ आवाजाही करते हैं। 
नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस बारे में केंद्रीय कैबिनेट नितिन गडकरी से मुलाकात की थी तथा इस राजमार्ग के निर्माण को जल्द शुरू करवाने बारे निवेदन करते हुए मांग पत्र सौंपा गया था। अब केंद्रीय राजमार्ग मंत्री ने इस बारे सकारात्मक पक्ष देते बताया है कि इसके जल्द निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।