home page

हैफेड में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों ने जिला प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, चेतावनी

 | 
Contract employees working in Hafed submitted a memorandum to the District Manager, warning

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। हैफेड विभाग में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों को नौकरी सुरक्षा अधिनियम-2024 में समायोजित करवाने को लेकर कर्मचारियों ने जिला प्रबंधक मांगेराम को एक मांग पत्र सौंपा। जिला महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे उनका मांग पत्र सरकार तक पहुंचाएंगे। कर्मचारी कमल, सुभाष, मांगेराम, रमेश, राकेश, सुमित, बक्शीश, अनिल, सतीश ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला के हैफेड विभाग में लंबे समय से कार्यरत करीब 250 अनुबंधित कर्मचारियों, जिन्होंने पांच या इससे अधिक वर्ष की सेवा पूरी कर ली है और सरकार द्वारा प्रदत्त नौकरी सुरक्षा अधिनियम अगस्त-2024 की सभी शर्तें पूरी कर रहे हैं, उन्हें नौकरी सुरक्षा प्रदान की जाए।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अगस्त 2024 में घोषणा की गई थी कि सरकार के सत्त्ता में आते ही 1.20 लाख एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करेगी, लेकिन सत्त्ता में आने के बाद सरकार नई-नई शर्तें लागू कर रही है, जिससे नियमितकरण की राह में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुरूप कर्मचारियों ने अपने मतदान से सरकार का पूरा सहयोग कर तीयरी बार भाजपा सरकार बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया था।

हालांकि 1 जनवरी 2026 से नौकरी सुरक्षा अधिनियम लागू करने बारे पोर्टल खोल दिया गया है और हरियाणा सरकार के अधीन सभी विभागों में कर्मचारियों को समायोजित किया जा रहा है, परंतु हमें ज्ञात हुआ है कि हैफेड विभाग इसमें शामिल नहीं है, जबकि सरकार की घोषणा के अनुसार सभी एचकेआरएन के कर्मचारी इसके योग्य हैं। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सरकार की ओर से कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे और उसके बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो कर्मचारियों को मजबूरन कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now